Notice for Covid19 Training Certificate

Activities

line
उत्तराखण्ड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, देहरादून के मुख्य कार्य

title

  • उत्तराखण्ड राज्य की परिधि मे चिकित्साभ्यास कर रहे केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद से मान्यता प्राप्त डिग्री एवं डिप्लोमाधारी चिकित्सकों का पंजीकरण संबंधी कार्य
  • उत्तराखण्ड शाासन/उत्तराखण्ड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त होम्योपैथिक फार्मेसी कालेजों के दो वर्षीय डिप्लोमा के उत्र्तीण छात्र-छात्राओं का पंजीकरण का कार्य।
  • होम्योपैथिक फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन - वर्तमान मे बोर्ड द्वारा होम्योपैथिक फार्मेसी पाठ्यक्रम के अन्तर्गत दो फार्मेसी कालेजों का संचालन ।
अन्य प्रमुख कार्य

title

  • राज्य सरकार को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्यति से संबंधित विषयों के बारे मे, जिनके अन्तर्गत शोध और स्नातकोत्तर शिक्षा की सलाह देना।
  • उत्तराखण्ड राज्य मे होम्योपैथी जडी- बूटी संस्थान की स्थापना ।
  • होम्योपैथिक चिकित्सा पद्यति के विकास हेतु ऐसे अन्य कार्य करना जो इस अधिनियम के उपबन्धों से संगत हो एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्यति के विकास से संबंधित हो।
  • शिकायत प्राप्त होने पर बिना पंजीकरण/अवैध रूप से संचालित होम्योपैथिक क्लीनिकों/चिकित्सालयों का निरीक्षण करना।